जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर अातंकी हमला, 10 घायल, तीन गंभीर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक शिविर पर ग्रेनेड फेंका जिसमें 10 जवान घायल हो गये. हमले में घायल तीन जवानों की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. एएनआई के मुताबिक यह हमला शामछह बजकरपांच मिनट पर सीआरपीएफ की 180 बटालियन को निशाना बनाकर किया गया.पुंछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 10:24 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक शिविर पर ग्रेनेड फेंका जिसमें 10 जवान घायल हो गये. हमले में घायल तीन जवानों की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. एएनआई के मुताबिक यह हमला शामछह बजकरपांच मिनट पर सीआरपीएफ की 180 बटालियन को निशाना बनाकर किया गया.पुंछ में भी पाकिस्‍तानी सैनिकों की ओर से गोलीबारी की गयी है. ग्रामीणों पर मोर्टार दागे गये हैं. हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यहां से 35 किलोमीटर दूर त्राल के लाडियार गांव में स्थित शिविर में सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन के जवान रहते हैं. उन्होंने कहा कि ग्रेनेड शिविर के अंदर फटा जिसके छर्रे लगने से नौ जवान घायल हो गये. अधिकारी ने कहा कि उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया और शिविर के आसपास के इलाके को घेर लिया गया ताकि अज्ञात आतंकियों को दबोचा जा सके. यह दो दिन के भीतर त्राल में हुआ दूसरा ग्रेनेड हमला है और रविवार के बाद से घाटी में तीसरा इस तरह का हमला है.

अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने ग्रेनेड हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. इससे पहले हमले में सीआरपीएफ के चार जवानों के घायल होने की खबर आयी थी. हमले के बारे में और अधिक जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है.सोमवार देर रात भी आंतकियों की ओर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाने का मामला सामना आया था. पुलवामा के त्राल में ही आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया था, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गये थे. जिसके बाद आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था.

सेवानिवृत्त जज के घर पर हमला, चार राइफल लेकर फरार

उधर, अनंतनाग जिले में उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के घर पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. हमलावर चार राइफल लेकर फरार हो गये. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उग्रवादियों ने अनंतनाग के अंचीडोरा में सेवानिवृत्त जज मुजफ्फर हुसैन अत्तार के घर की सुरक्षा संभालनेवाली पुलिस चौकी पर रात करीब साढ़े आठ बजे गोलियां चला दीं. सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. उग्रवादी पुलिसकमर्यिों की चार सर्विस राइफल लेकर फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version