एक पाकिस्तानी समेत इंडियन मुजाहिदीन के चार आतंकवादी गिरफ्तार
नयी दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से बमबारी की अनेक घटनाओं के सिलसिले में वांछित शीर्ष इंडियन मुजाहिदीन आतंकवादी और पाकिस्तानी नागरिक जिया उर रहमान और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि पकड़े गये आतंकी आम चुनाव के दौरान जबरदस्त हमले की तैयारी में थे. दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त […]
नयी दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से बमबारी की अनेक घटनाओं के सिलसिले में वांछित शीर्ष इंडियन मुजाहिदीन आतंकवादी और पाकिस्तानी नागरिक जिया उर रहमान और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि पकड़े गये आतंकी आम चुनाव के दौरान जबरदस्त हमले की तैयारी में थे. दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि आइएसआइ की ओर से भेजा गया खूंखार आतंकवादी रहमान भारत भर में बमबारियों की श्रृंखला के लिए वांछित है.
रहमान उर्फ वकास को अजमेर रेलवे स्टेशन से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह बांद्रा से आयी एक ट्रेन से उतरा था. वकास के बताने पर राजस्थान पुलिस की मदद से उसके तीन सहयोगियों – मोहम्मद महरुफ (21), मोहम्मद वकार अजहर उर्फ हनीफ (21) और साकिब अंसारी उर्फ खालिद (25) को रविवार तड़के उनके घरों से गिरफ्तार किया गया. महरुफ और अजहर जयपुर के निवासी हैं, जबकि अंसारी जोधपुर का रहने वाला है. इस बीच, जामिया नगर के शाहीन बाग इलाके से एक युवक को पूछताछ के लिए ले जाया गया है, क्योंकि वह गिरफ्तार तीनों के संपर्क में था.
हमले का समन्वयक है रहमान
रहमान ने पुलिस को बताया कि उसके अजमेर दौरे का उद्देश्य तीनों आतंकवादियों की तरफ से किसी जबरदस्त हमले की तैयारियों को समन्वय करना और उसकी देखरेख करना था. वह देशी और अन्य विस्फोटकों का विशेषज्ञ है. उसे दिल्ली लाया गया है और एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. महरुफ और वकार जयपुर में इंजीनियरिंग के छात्र हैं, जबकि अंसारी कंप्यूटर डीटीपी और डिजाइन प्रिंटिंग का कारोबार करता है.
प्रारंभिक जांच,मोदी निशाने पर नहीं
इस बीच दिल्ली पुलिस का कहना है कि जांच का मौजूदा स्तर इस तरफ इशारा नहीं करता है कि आतंकवादियों की भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को लक्षित करने की योजना थी. हालांकि चुनाव समेत किसी अहम कार्यक्रम को निशाना बनाने की योजना तो थी, लेकिन हम जांच के बहुत ही प्रारंभिक चरण में हैं.
मौके मिलते ही दहला देते
आतंकवादी हमले के लिए किसी सही समय या अपने गुर्गो के निर्देश का इंतजार कर रहे थे. विशेष प्रकोष्ठ अहमद सिद्धीबप्पा जरार उर्फ यासीन भटकल और असदुल्ला अख्तर उर्फ हड्डी से पूछताछ में मिले सुरागों पर काम कर रहे थे. इनके आधार पर वकास के दो सहयोगी पिछले साल भारत -नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किये गये थे.
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
पुलिस का दावा है कि जयपुर और जोधपुर से इन तीन आतंकियों के निवास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट टाइमर बरामद किये गये. बरामद किये गये सामान के सिलसिले में विस्फोटक सामग्री अधिनियम के तहत मामले दर्ज किये गये हैं. रहमान के पास से सिर्फ मोबाइल फोन और कुछ चीजें बरामद की गयी, अंसारी, महरुफ और वकार के पास से पेन ड्राइव, विस्फोटक, टाइमर, सर्किट, घड़ियां और अन्य चीजें मिलीं. सबसे ज्यादा जब्ती वकार के पास से की गयी. एक काले बैग से मोबाइल, पेन ड्राइव, डेटोनेटर, दो मुकम्मल सर्किट, बैटरियां, कीलें, 10 सर्किट प्लेट, सोल्डरिंग रॉड, सोडियम क्लोराइड आदि बरामद किये गये.
स्थानीय लोगों का प्रदर्शन
इस बीच, दो युवकों की कथित अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जामिया नगर पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया. एक व्यक्ति ने दावा किया कि अबुल फजल एन्कलेव में हरी कोठी लेन के मकान नंबर 101-ए में रहने वाले दो युवकों को पुलिस ने भोर में हिरासत में लिया है.