कारपोरेट सेक्टर आगे बढा रहा है मोदी के अभियान को

नयी दिल्ली : कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के अभियान को कारपोरेट सेक्टर आगे बढा रहा है क्योंकि वह उनसे ऐसी ‘छूट’ चाह रहा है जो उन्हें (कारपोरेट सेक्टर) गुजरात में प्रदान की गई. सिब्बल ने कहा कि भाजपा विभिन्न राज्यों में ‘‘विश्वसनीय’’ गठबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2014 10:52 AM

नयी दिल्ली : कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के अभियान को कारपोरेट सेक्टर आगे बढा रहा है क्योंकि वह उनसे ऐसी ‘छूट’ चाह रहा है जो उन्हें (कारपोरेट सेक्टर) गुजरात में प्रदान की गई. सिब्बल ने कहा कि भाजपा विभिन्न राज्यों में ‘‘विश्वसनीय’’ गठबंधन करने में विफल रही है और कुछ कांग्रेस नेताओं के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टी में जाने को उन्होंने ‘अच्छे छुटकारा’ की संज्ञा प्रदान की.

उन्होंने भाजपा पर ‘अहंकार’ और कांग्रेस को सिरे से खारिज करने के लिए निशाना साधा. सिब्बल ने सीएनएन आईबीएन पर डेविल्स एडवोकेट कार्यक्रम में कहा, ‘‘ कारपोरेट सेक्टर मोदी के साथ है. वे ही मोदी के अभियान को आगे बढा रहे हैं.’’ सिब्बल से मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद सेंसेक्स उपर चले जाने की खबरों के बारे में पूछा गया था. यह पूछे जाने पर कि क्या वह आरोप लगा रहे हैं, सिब्बल ने कहा कि वह आरोप नहीं लगा रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या कारपोरेट सेक्टर या मीडिया को मोदी की ओर से पैसा दिया जाता है, उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने ऐसा नहीं कहा.’’

Next Article

Exit mobile version