19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदसौर पहुंचे शिवराज कहा- जिस किसी ने भी किसानों की हत्या की है, उनके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

मंदसौर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गये किसानों के परिजनों से मिलने एवं सांत्वना देने के लिए आज विशेष विमान से मंदसौर पहुंचे. चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना भी थीं. वहां पहुंचने के बाद चौहान जिले के बडवन गांव में गये और छह जून […]

मंदसौर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गये किसानों के परिजनों से मिलने एवं सांत्वना देने के लिए आज विशेष विमान से मंदसौर पहुंचे. चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना भी थीं. वहां पहुंचने के बाद चौहान जिले के बडवन गांव में गये और छह जून को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गये किसान घनश्याम धाकड के परिजन से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने धाकड़ के परिजन को एक करोड रुपये के मुआवजे का एक चेक दिया.

मंदसौर जा रहे सिंधिया व भूरिया को हिरासत में लिया गया, हार्दिक पटेल मंदसौर रवाना

चौहान ने मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में किसान आंदोलन के दौरान छह जून को मारे गये पांच किसानों के परिजनों को एक-एक करोड रुपये देने का वादा किया था. उन्होंने मृतकों के परिजनों को यह भी आश्वासन दिया कि इस गोलीकांड में जिस किसी ने भी उनके प्रियजनों की हत्या की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन : जमानत लेने के बाद रिहा किये गये राहुल गांधी

चौहान इस गोलीकांड में मारे गये अन्य किसानों के परिजनों से भेंट करने के लिए आज लोध, नयाखेडा, पिपलियामंडी, बरखेडा पंथ और बूढा गांव भी जाएंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के इस दौरे के लिए व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किये हैं और विभिन्न स्थानों पर पांच अस्थायी हेलीपैड बनाये गये हैं, ताकि वे बिना रोकटोक के मृतकों के परिजनों से मिल सकें.

शिवराज सिंह चौहान ने उपवास तोड़ा, कैलाश जोशी ने नारियल पानी पिलाकर उपवास तुड़वाया

इसी बीच, मंदसौर में पुलिस गोलीबारी में मारे गये किसानों के मामले में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को से भोपाल में 72 घंटे के लिए टीटी नगर के दशहरा मैदान में सत्याग्रह पर बैठेंगे. कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसकी तैयारी कर ली गई है और सिंधिया का सत्याग्रह आज दो बजे शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें