मंदसौर पहुंचे शिवराज कहा- जिस किसी ने भी किसानों की हत्या की है, उनके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
मंदसौर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गये किसानों के परिजनों से मिलने एवं सांत्वना देने के लिए आज विशेष विमान से मंदसौर पहुंचे. चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना भी थीं. वहां पहुंचने के बाद चौहान जिले के बडवन गांव में गये और छह जून […]
मंदसौर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गये किसानों के परिजनों से मिलने एवं सांत्वना देने के लिए आज विशेष विमान से मंदसौर पहुंचे. चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना भी थीं. वहां पहुंचने के बाद चौहान जिले के बडवन गांव में गये और छह जून को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गये किसान घनश्याम धाकड के परिजन से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने धाकड़ के परिजन को एक करोड रुपये के मुआवजे का एक चेक दिया.
मंदसौर जा रहे सिंधिया व भूरिया को हिरासत में लिया गया, हार्दिक पटेल मंदसौर रवाना
मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन : जमानत लेने के बाद रिहा किये गये राहुल गांधी
शिवराज सिंह चौहान ने उपवास तोड़ा, कैलाश जोशी ने नारियल पानी पिलाकर उपवास तुड़वाया