12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव : सर्वसम्मत उम्मीदवार के लिए सोनिया-येचुरी से मुलाकात करेगी भाजपा की समिति, अधिसूचना जारी

नयी दिल्ली : आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए सर्वसम्मत उम्मीदवार चुनने के वास्ते राजनीतिक दलों से विमर्श के लिए गठित भाजपा की तीन सदस्यीय समिति शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेगी. केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू के करीबी सूत्रों ने यहां बताया कि सोनिया से मिलने के बाद तीन मंत्रियों की समिति […]

नयी दिल्ली : आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए सर्वसम्मत उम्मीदवार चुनने के वास्ते राजनीतिक दलों से विमर्श के लिए गठित भाजपा की तीन सदस्यीय समिति शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेगी. केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू के करीबी सूत्रों ने यहां बताया कि सोनिया से मिलने के बाद तीन मंत्रियों की समिति माकपा नेता सीताराम येचुरी से भी मिलेगी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 12 जून को गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और नायडू को समिति में नियुक्त किया था जिससे कि राष्ट्रपति चुनाव में सर्वसम्मत उम्मीदवार चुनने के लिए विपक्षी दलों से बात की जा सके.

सूत्रों ने बताया कि नायडू पहले ही राकांपा के प्रफुल्ल पटेल और बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा से बात कर चुके हैं. पटेल और मिश्रा के जल्द ही समिति से मिलने की उम्मीद है. उनके बारे में कहा जाता है कि वे नायडू को आश्वस्त कर चुके हैं कि उनकी पार्टियां किसी उम्मीदवार के नाम पर भाजपा समिति से चर्चा करने के बाद संज्ञान लेंगी.

इस बीच सत्रह जुलाई को होनेवाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुरुवारको चुनाव आयोग ने पूर्व निर्धारित योजना के तहत अधिसूचना जारी करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत कर दी. नामांकन करने की अंतिम तिथि 28 जून है. आयोग द्वारा राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति निर्वाचन अधिनियम 1952 के तहत अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद राष्ट्रपति चुनाव के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने इस पद पर चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का नोटिस जारी किया.

ये भी पढ़ें : कौन बन सकता है भारत का राष्ट्रपति, कैसे चुना जाता है देश का प्रथम नागरिक, जानने के लिए पढ़िये

मिश्रा की ओर से जारी नोटिस में नामांकन प्रक्रिया का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इच्छुक उम्मीदवार गुरुवार से 28 जून तक अपने विधिवत भरे हुए नामांकन पत्र जमा करा सकेंगे. नोटिस के मुताबिक उम्मीदवारों को अपने नामांकन पत्र लोक सभा सचिवालय स्थित कमरा नंबर18 में मिश्रा के कार्यालय में जमा कराने होंगे. नामांकन पत्र सार्वजानिक अवकाश के अलावा सभी कार्यदिवस पर दिन में 11 बजे से 3 बजे के बीच जमा किये जा सकेंगे. नोटिस के अनुसार उम्मीदवार मिश्रा की गैरमौजूदगी में सहायक निर्वाचन अधिकारी रवींद्र गरिमेला या सयुंक्त सचिव विनय कुमार मोहन को भी लोकसभा निदेशक कार्यालय में नामांकन पत्र सौंप सकेंगे. नोटिस में उम्मीदवारी के लिए जमानत राशि के रूप में 15 हजार रुपये नकद जमा करने की भी बात कही गयी है. साथ ही 29 जून को दिन में 11 बजे से एक जुलाई को दिन में तीन बजे तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे. आम सहमति से उम्मीदवार तय नहीं हो पाने की स्थिति में 17 जुलाई को मतदान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें