VIDEO : कमरे के AC में छुपा बैठा था जहरीला सांप, जैसे ही चूहे को देखा, टूट पड़ा

आपने किसी सांप को कभी शिकार करते देखा है, अगर नहीं देखा है तो इस वायरल वीडियो में देखिए. वैसे कुछ चैनलों पर आपने जंगल या झाडि़यों में सांप को शिकार करते जरुर देखा होगा. लेकिन घर के अंदर किसी सांप को आराम से शिकार करते शायद ही देखा होगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 10:43 PM

आपने किसी सांप को कभी शिकार करते देखा है, अगर नहीं देखा है तो इस वायरल वीडियो में देखिए. वैसे कुछ चैनलों पर आपने जंगल या झाडि़यों में सांप को शिकार करते जरुर देखा होगा. लेकिन घर के अंदर किसी सांप को आराम से शिकार करते शायद ही देखा होगा.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप चूहे का शिकार करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सांप घर के एक कमरे के अंदर लगे एयर कंडीशनर में छुपा हुआ था. वहीं जैसे ही एक चूहा बिस्‍तर पर चढ़ा. सांप ने छपटकर उसे अपने मुंह में दबा लिया.

उसके बाद सांप चूहे को मुंह में दबाए हुए ही वापस एयर कंडीशनर (एसी) में घुस गया. अगर आपके घर में भी एसी लगा हुआ है तो सतर्क हो जाइए. कहीं आपके एसी में भी कोई सांप ना छुपा हो.

Next Article

Exit mobile version