रामगोपाल यादव को उत्तर प्रदेश में नहीं दिखती मोदी लहर
इटावा (उप्र): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री रामगोपाल यादव ने आज यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में न तो कहीं मोदी की लहर है और न ही कहीं कांग्रेस का जनाधार ही बचा है.रामगोपाल ने संवाद्दाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपाई जिस मोदी लहर की बात करते है वह उत्तर प्रदेश में तो कहीं […]
इटावा (उप्र): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री रामगोपाल यादव ने आज यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में न तो कहीं मोदी की लहर है और न ही कहीं कांग्रेस का जनाधार ही बचा है.रामगोपाल ने संवाद्दाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपाई जिस मोदी लहर की बात करते है वह उत्तर प्रदेश में तो कहीं है नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है और लडाई से बाहर है.
सपा नेता ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने ही हमेशा सांप्रदायिक ताकतों को रोका है और आगे भी ऐसा करने की क्षमता केवल उसके पास ही है.मुजफ्फरनगर दंगों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अब लोग समझ गये है कि दंगों के पीछे किस राजनीतिक दल का हाथ था. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देकर जनता सांप्रदायिक ताकतों को मुंह तोड जवाब देगी.