सिर कलम करने वाले विवादित बयान पर बाबा रामदेव के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वारंट

रोहतकः भारत माता की जय नारा लगाने से इनकार करने वालों के खिलाफ पिछले साल की गयी एक टिप्पणी को लेकर हरियाणा की एक अदालत की आेर से योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीष गोयल ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 9:11 AM

रोहतकः भारत माता की जय नारा लगाने से इनकार करने वालों के खिलाफ पिछले साल की गयी एक टिप्पणी को लेकर हरियाणा की एक अदालत की आेर से योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीष गोयल ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख तीन अगस्त तय करते हुए रामदेव के खिलाफ यह गैर-जमानती वारंट जारी किया है. 12 मई को अदालत ने बाबा रामदेव के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था.

इस खबर को भी पढ़ेंः बाबा रामदेव को झटका, सेहत के लिए ठीक नहीं हैं पतंजलि के आंवला जूस, आर्मी कैंटीन में बिक्री पर लगी रोक

मामले में शिकायतकर्ता के वकील आेपी चुग ने बताया कि अदालत के आदेश के अनुसार बाबा रामदेव एक बार फिर अदालत में पेश होने में नाकाम रहे. कई समन और जमानती वारंट जारी करने के बावजूद वह अदालत में पेश नहीं हुए. पिछले साल अप्रैल में यहां सद्भावना सम्मेलन में रामदेव ने टिप्पणी की थी कि कानून का राज है, नहीं तो वह भारत माता की जय का नारा नहीं लगाने वाले लाखों लोगों का सिर कलमेे कर चुके होते.

Next Article

Exit mobile version