राष्ट्रपति चुनाव को लेकर छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया दाखिल, जानें कौन…?

नयी दिल्लीः राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की आेर से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के समय तक जहां सत्ता पक्ष आैर विपक्ष ने अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है, वहीं नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद करीब छह लोगों ने मैदान में ताल ठोंकते हुए परचा दाखिल कर दिया है. मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 9:43 AM

नयी दिल्लीः राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की आेर से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के समय तक जहां सत्ता पक्ष आैर विपक्ष ने अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है, वहीं नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद करीब छह लोगों ने मैदान में ताल ठोंकते हुए परचा दाखिल कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, नामांकन दाखिल करने वालों में मुंबई के पटेल दंपति (सायरा बानो मोहम्मद पटेल और मोहम्मद पटेल अब्दुल हामिद) सहित छह लोगों ने राष्टपति चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु होने के पहले दिन अपना पर्चा दाखिल किया.

इस खबर को भी पढ़ेंः कौन बन सकता है भारत का राष्ट्रपति, कैसे चुना जाता है देश का प्रथम नागरिक, जानने के लिए पढ़िये

परचा दाखिल करने वाले अन्य लोगों में तमिलनाडु के के पद्मराजन, मध्य प्रदेश के आनंद सिंह कुशवाहा, तेलंगाना के ए बाला राज और पुणे के कोंडेकर विजयप्रकाश ने भी राष्टपति चुनावों के लिए अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया. हालांकि, इन सभी का नामांकन रद्द होना तय है, क्योंकि इनमें से किसी ने भी निर्वाचक मंडल में से 50 प्रस्तावकों और प्रस्ताव के इतने ही समर्थकों के दस्तखत की अनिवार्य शर्त पूरी नहीं की है.

इस खबर को भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव : सर्वसम्मत उम्मीदवार के लिए सोनिया-येचुरी से मुलाकात करेगी भाजपा की समिति, अधिसूचना जारी

लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों की विधानसभों के निर्वाचित सदस्य राष्टपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में शामिल होते हैं. निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, पटेल दंपति ने निर्वाचन अधिकारी को बताया कि यदि उनमें से कोई एक राष्ट्रपति बन जाये और दूसरा उप-राष्टपति बन जाये, तो यह अच्छा रहेगा.

Next Article

Exit mobile version