नयी दिल्ली : बुजुर्गों का सम्मान भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा माना जाता है, लेकिन हमारे रोजाना के जीवन में इस चीज का अभाव पाया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार समूचे भारत में सार्वजनिक स्थानों पर हर दो बुजुर्गों में से एक के साथ दुर्व्यवहार होता है और दिल्ली उन शहरों में शुमार है जहां बुजुर्गों से दुर्व्यवहार के मामले सबसे कम होते हैं.
बुजुर्गों के उत्पीड़न में चीन सबसे आगे, भारत में बुजुर्गों का सम्मान सबसे अधिक : स्टडी
हेल्पएज इंडियो की रिपोर्ट हाउ इंडिया टीट्स इट्स एल्डर्ली के अनुसार राष्टीय राजधानी में 23 प्रतिशत बुजुर्ग दुर्व्यवहार का सामना करते हैं जबकि बेंगलूरु में सर्वाधिक 70 प्रतिशत बुजुर्ग दुर्व्यवहार का सामना करते हैं. इसके बाद हैदराबाद में 60 प्रतिशत, गुवाहाटी में 59 प्रतिशत, कोलकाता में 52 प्रतिशत, चेन्नई में 49 प्रतिशत और मुंबई में 33 प्रतिशत बुजुर्गों से दुर्व्यवहार के मामले देखे गये हैं.
44 फीसदी बुजुर्गों से दुर्व्यवहार
देश में यह औसतन 44 प्रतिशत है. हेल्पएज इंडिया की कंटी हेड मंजिरा खुराना ने कहा, हमने देश भर के 4,000 से अधिक लोगों से बातचीत की. उन्होंने समाज में भेदभाव से जुडी अपनी-अपनी कहानियां हमसे साझा कीं. इनमें दबाव बनाने से लेकर उनके साथ दुर्व्यवहार को नजरअंदाज करने के मामले और बुजुर्गों के भयानक घटनाओं को झेलने की कहानियां शामिल थीं.