प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले भारत ने अमेरिका को दिया झटका, हेलिकाॅप्टर सौदे को किया रद्द

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा शुरू होने के पहले ही भारत ने उसे करारा झटका दिया है. भारत के रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 16 हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा रद्द कर दिया है. हेलिकॉप्टर की कीमत को लेकर बात नहीं बनने के बाद रक्षा मंत्रालय की आेर से यह फैसला किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 12:15 PM

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा शुरू होने के पहले ही भारत ने उसे करारा झटका दिया है. भारत के रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 16 हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा रद्द कर दिया है. हेलिकॉप्टर की कीमत को लेकर बात नहीं बनने के बाद रक्षा मंत्रालय की आेर से यह फैसला किया गया है. भारतीय नौसेना के लिए 16 हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए अमेरिकी विमानन निर्माता कंपनी सिकोरस्की एयरक्राफ्ट से 6,500 करोड़ रुपये का सौदा हुआ था.

इस खबर को भी पढ़ेंः मोदी की अमेरिका यात्रा, राष्ट्रपति ट्रंप के साथ 26 को होगी वार्ता

अब रक्षा मंत्रालय ने सैन्य क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने का फैसला किया है, ताकि रक्षा क्षेत्र में होने वाले आयात को कम किया जा सके. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से महज दो सप्ताह पहले रक्षा मंत्रालय का यह फैसला सामने आया है. मालूम हो कि मोदी 25 जून को अमेरिका के लिए रवाना हो रहे हैं, जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे.

सेना के आधुनिकीकरण के लिए बजट में इजाफा नहीं होने के चलते रक्षा मंत्रालय को सैन्य उपकरण और विमानों की कीमत कम कराने के लिए सौदेबाजी करना पड़ रहा है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने मेल टुडे को बताया कि 16 हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर की कीमत को लेकर यह सौदा पिछले दो सालों से लटका था. अमेरिकी विमानन निर्माता कंपनी सिकोरस्की की ओर से इस सौदे की अवधि बढ़ाने से इनकार करने के बाद भारत ने यह फैसला लिया है.

Next Article

Exit mobile version