14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुणे स्थित आयुध कारखाने में विस्फोट, दो की मौत

पुणे : पुणे के खड़की स्थित आयुध कारखाने में गुरुवारको विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गयी. वे लोग हल्के हथियारों एवं गोला बारुद को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रख रहे थे. रक्षा सूत्रों ने कहा कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ. उस दौरान छांटे गये हथियारों को हटाया […]

पुणे : पुणे के खड़की स्थित आयुध कारखाने में गुरुवारको विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गयी. वे लोग हल्के हथियारों एवं गोला बारुद को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रख रहे थे. रक्षा सूत्रों ने कहा कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ. उस दौरान छांटे गये हथियारों को हटाया जा रहा था.

मृतकों की पहचान अशोक दुबल (48) और यश मारिया रॉक (50) के रूप में हुई है. दोनों आयुध कारखाने में काम करते थे. पिछले चार महीने से भी कम समय में हुई यह इस तरह की दूसरी घटना है. मार्च में जबलपुर के आयुध कारखाना खमरिया (ओएफके) में हुए विस्फोट में करीब 20 लोग घायल हो गये थे. सूत्रों ने कहा कि जान माल की क्षति की कोई और खबर नहीं है. पिछले साल मई में महाराष्ट्र में पुलगांव स्थित सेना के आयुध भंडार में लगी आग में दो सेना अधिकारियों सहित 19 लोग मारे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें