नयी दिल्ली :राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने उनके घर 10, जनपथ पहुंचे. जहां इन नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लालू का नया खुलासा, नरेंद्र मोदी के पेट में है राष्ट्रपति प्रत्याशी का नाम
आपको बता दें कि भाजपा के ये दोनों नेता सीपीएम के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी से भी चर्चा करेंगे. केंद्र की मोदी सरकार चाहती है कि नये राष्ट्रपति का चुनाव आम सहमति से हो.
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए कोई नाम नहीं बताया. पार्टी ने कहा जब तक भाजपा कोई नाम नहीं बतायेगी तब तक विचार विमर्श कैसे हो सकता है. राष्टपति चुनाव के बारे में विचार विमर्श के लिए आयोजित इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे मौजूद थे.
राष्ट्रपति चुनाव: अधिसूचना जारी, बोले शत्रुघ्न- लालकृष्ण आडवाणी सबसे योग्य
राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा. बैठक के बाद आजाद ने संवाददाताओं को बताया कि भाजपा नेताओं ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए कोई नाम नहीं बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने कांग्रेस से ही कोई नाम बताने को कहा. आजाद ने कहा कि जब तक सरकार नाम नहीं बतायेगी, चर्चा कैसे हो सकती है. खडगे ने कहा कि सरकार द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम बताने पर ही कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ उस पर चर्चा करेगी.
कौन बन सकता है भारत का राष्ट्रपति, कैसे चुना जाता है देश का प्रथम नागरिक, जानने के लिए पढ़िये
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे.