पलवलः मध्य प्रदेश, महाराष्ट, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बाद अब हरियाणा के जिला पलवल में भी किसान आंदोलन की चिंगारी भडकने लगी है. किसान यूनियनों ने आंदोलन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय किसान यूनियन अर्ंबावती ने 19 जून से आंदोलन का एेलान कर दिया है. यूनियन के नेता जिले के गांवों में प्रचार में जुटे हुए हैं. जिलाध्यक्ष ऋषिपाल चौहान एवं प्रदेश सचिव ठाकुर भारतपाल ने बताया कि किसानों की मांगों को लेकर 19 जून को जिला लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया जायेगा और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद आंदोलन शुरु किया जायेगा.
इस खबर को भी पढ़ेंः किसान आंदोलन : कृषि संकट और बेचैनी का गुबार
ज्ञापन में किसानों की कर्ज माफी, बच्चों की शादी के लिए बिना ब्याज पर ऋण की व्यवस्था, किसानों के जमीन अधिग्रहण करने पर उद्योग में 50 प्रतिशत की भागीदारी, उद्योगों में किसानों के बच्चों को रोजगार दिलाने, पूरे प्रदेश में भूमि अधिग्रहण का समान मुआवजा, किसानों को बिजली-पानी मुफ्त उपलब्ध कराने, नहरों एवं रजवाहों में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने, किसानों के लिये टोल फ्री करने, अच्छी किस्म के खाद तथा बीज उपलब्ध कराने, किसानों के बच्चों को शैक्षणिक संस्थानों में नि:शुल्क प्रवेश जैसी कई अन्य मांगे रखी जायेंगी.