नयी दिल्ली/मुंबई: इंडिगो एयरलाइन की उड़ान में चढने की अनुमति न दिये जाने पर विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर कथित तौर पर हंगामा करने वाले तेदेपा सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी पर सभी घरेलू एयरलाइंस ने प्रतिबंध लगा दिया है. उधर, खबर यह भी है कि इस मामले की जांच के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गणपति राजू ने जांच के आदेश दे दिये हैं. खबरों के अनुसार, पूर्णकालिक सेवा विस्तारा और बजट एयरलाइन गो एयर तथा एयर एशिया इंडिया ने शुक्रवार को रेड्डी को अपनी उड़ानों में सवार होने पर रोक लगा दी. एयर इंडिया, स्पाइसजेट और जेट एयरवेज ने गुरुवार को इंडिगो का अनुसरण किया, जिसने रेड्डी पर उड़ान प्रतिबंध लगा दिया है.
इस खबर को भी पढ़ियेः टीडीपी सांसद ने हवाई अड्डे पर किया हंगामा, इंडिगो व एयर इंडिया ने लगाया प्रतिबंध
एकजुटता दिखाते हुए सभी घरेलू उड़ानों ने रेड्डी पर उनकी उड़ानों में सफर करने पर रोक लगा दी. इसी तरह की कार्रवाई इस साल के शुरु में शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड पर की गयी थी, क्योंकि उन्होंने एयर इंडिया के एक स्टाफ से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि विभिन्न मुद्दों पर और रेड्डी की कार्रवाई को लेकर उपायों पर ध्यानपूर्वक विचार करने के बाद गो एयर ने फैसला किया है कि वह इस यात्री की ओर से की गई और बुकिंग को स्वीकार नहीं करेगी.
अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ जांच करवायेंगे अशोक गणपति राजू
वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने शुक्रवार को कहा कि विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर तेदेपा सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी से संबंधित कथित विवाद की वह जांच करवायेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि इसके न्यायसंगत नतीजे सामने आएं. रेड्डी और राजू एक ही दल से हैं. गुरुवार को रेड्डी के विलंब से पहुंचने के बाद इंडिगो ने उन्हें विमान में सवार होने की इजाजत नहीं दी थी, जिसके बाद उन्होंने विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर कथित तौर पर हंगामा मचाया था.
मसले की जांच में होगा दूध का दूध आैर पानी का पानी
हालांकि सांसद ने अंतत: उसी विमान में यात्रा की, लेकिन घटना के बाद इंडिगो समेत सभी प्रमुख घरेलू एयरलाइनों ने अपनी उड़ानों में उन पर प्रतिबंध लगा दिया. घटना के एक दिन बाद राजू ने शुक्रवार को कहा कि पूरे मामले की जांच की जायेगी. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि विजाग हवाईअड्डे पर हुई पूरी घटना की मैं जांच करवाऊंगा, ताकि यह पता चल सके कि असल में हुआ क्या था और यह सुनिश्चित करूंगा कि इसके न्यायसंगत नतीजे सामने आये.