18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्‍मू-कश्‍मीर : जवानों ने लश्‍कर-ए-तैयबा आतंकी जुनैद मट्टू सहित दो को मार गिराया

जम्‍मू-कश्‍मीर : जम्‍मू कश्‍मीर के कुलगांव में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने लंबे मुठभेड़ के बाद दो आतंकवादियों का मार गिराया, जबकि एक अन्‍य आतंकी को घेर रखा है. शुक्रवार को सुबह ही सेना और सीआरपीएफ के जवानों को एक घर में कुछ आतंकवादियोंके छुपे होने की खबर मिली. जवानों ने पूरे घर को घेर […]

जम्‍मू-कश्‍मीर : जम्‍मू कश्‍मीर के कुलगांव में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने लंबे मुठभेड़ के बाद दो आतंकवादियों का मार गिराया, जबकि एक अन्‍य आतंकी को घेर रखा है. शुक्रवार को सुबह ही सेना और सीआरपीएफ के जवानों को एक घर में कुछ आतंकवादियोंके छुपे होने की खबर मिली. जवानों ने पूरे घर को घेर लिया और आतंकवादियों से आत्‍मसमर्पण करने को कहा.

एक अधिकारी ने बताया कि घर के अंदर छुपे आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. दक्षिण कश्मीर के बिजबहेडा इलाके के एक गांव में सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकवादियों के बीच मुठभेड चली. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को एक घर में घेर लिया था. एक घर में तीन आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना सहित सुरक्षा बलों ने अरवानी गांव के मलिक मोहल्ले में एक घर की घेराबंदी की जिसके बाद आज सुबह मुठभेड शुरू हुई थी.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने सुबह आठ बजे घर की घेराबंदी की और दो घंटे तक इंतजार किया लेकिन 10 बजे घर से पहली गोली चली. अधिकारियों ने बताया कि पांच व्यक्तियों को पेलेट गन के छर्रे तब लगे जब उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान में बाधा डालने की कोशिश की. आतंकियों की बातचीत से संकेत मिले थे कि घर में फंसे आतंकियों में खुदवानी का स्थानीय लडका जुनैद मट्टू, आजाद मलिक और एक पाकिस्तानी आतंकवादी था.

कौन है जुनैद मट्टू

मट्टू ने जून 2016 में अनंतनाग के एक व्यस्त बस स्टैंड पर दिन दहाडे दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस जघन्य अपराध को अंजाम देते हुए वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें