VIRAL : रिक्शे पर बैठी इस महिला की तसवीर काफी कुछ बयां करती है
महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है. नौकरी से लेकर हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. आपने कई महिलाओं को पायलट के रूप में देखा होगा. किन्हीं को वाहन चलाते देखा होगा तो किसी को ऑटो रिक्शा चलाते तक देखा होगा. लेकिन शायद […]
महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है. नौकरी से लेकर हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. आपने कई महिलाओं को पायलट के रूप में देखा होगा. किन्हीं को वाहन चलाते देखा होगा तो किसी को ऑटो रिक्शा चलाते तक देखा होगा. लेकिन शायद ही आपने आज से पहले किसी महिला को रिक्शा चलाते देखा होगा.
जी, हां! तीन पहिए वाला साइकल रिक्सा. ये नजारा राजधानी दिल्ली का है. जहां केजरीवाल सरकार महिलाओं के स्तर में सुधार का दावा करते नहीं थकती. साथ ही केंद्र सरकार भी राजधानी होने के नाते दिल्ली पर कुछ ज्यादा की प्यार लुटाती है. ऐसे में आत्मसम्मान और पेट के लिए इस महिला को रिक्शा खींचना पड़ रहा है.
फेसबुक पर एक दिल्ली के ही राजेंन्द्र रवि ने इस महिला की तसवीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अभी अभी ऑफिस से जीटीबी नगर की ओर आ रहे थे, तो अचानक एक महिला साइकिल रिक्शा चलाते हुए मिल गयी. उसने अपना नाम सुनीता बताया और वह दिल्ली के जगतपुर गांव में रहती है. उसकी इजाजत से मैंने उनकी तस्वीर ली.
राजेंद्र की इस तसवीर को फेसबुक पर काफी सराहा जा रहा है. लोग इस महिला के जज्बे को सलाम कर रहे हैं. वहीं यह तसवीर सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रही है. अगर रिक्शा से ही इस जीविका चलेगी तो क्या इसे ई रिक्शा नहीं दिया जाना चाहिए. आपकी भी कोई राय तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें.