खतरों के खिलाड़ी : रियल लाइफ के खतरों के खिलाड़ी से मिलना है तो देखें ये VIDEO

दो वक्‍त की रोटी के लिए इंसान कई तरह के काम करता है. भारत में अपने छोटे बच्‍चे को पीठ पर बांधकर मजदूरी करती महिला आपको कहीं भी दिख जायेगी. इसके अलावे कई तरह के ऐसे काम जिसे करना आप कभी भी पसंद नहीं करेंगे, वैसे काम करते भी लोग आपको दिख जायेंगे. लेकिन इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 10:30 PM

दो वक्‍त की रोटी के लिए इंसान कई तरह के काम करता है. भारत में अपने छोटे बच्‍चे को पीठ पर बांधकर मजदूरी करती महिला आपको कहीं भी दिख जायेगी. इसके अलावे कई तरह के ऐसे काम जिसे करना आप कभी भी पसंद नहीं करेंगे, वैसे काम करते भी लोग आपको दिख जायेंगे. लेकिन इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे जान से खेलकर ये नौजवान अपने काम को संजीदगी से कर रहे हैं.

यह वीडियो कोरिया का बताया जाता है. इसमें लोहे को गर्म कर आकार देने का काम किया जा रहा है. लोहे केरॉड तैयार किये जा रहे हैं. लोहे को भट्ठी में तपाया जा रहा है. और इसे पलटने का काम हम जैसे ही कुछ इंसान कर रहे हैं. सौ से भी अधिक डिग्री सेल्सियस तापमान वाले इस गर्मी में ये अपने शरीर पर पानी डालकर काम करते हैं

भट्ठी के आसपास इतनी गरमी होती है कि एक आदमी अगर काम में लगा है तो दूसरा उसके उपर पानी की बौछार कर रहा है. पानी से पूरी तरह भींगे होने के बाद भी एक आदमी कुछ ही सेकेण्‍ड तक काम कर पाता है. तो वीडियो देखिए और अंदाजा लगाइए कि किन परिस्थितियों में ये नौजवान काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version