शौच करती महिलाओं की तस्वीरें लेने से रोका, तो पीट-पीट कर मार डाला

जयपुर : शौच के लिए घर से बाहर गयी महिलाओं की तस्वीरें खींचने का विरोध करना एक शख्‍स को भारी पड़ गया. मामला राजस्थान की प्रतापगढ़ नगरपालिका का है जहां पालिका के कर्मचारी खुले में शौच कर रही महिलाओं की तस्वीरें क्लिक कर रहे थे. इस दौरान इलाके के एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 9:50 AM

जयपुर : शौच के लिए घर से बाहर गयी महिलाओं की तस्वीरें खींचने का विरोध करना एक शख्‍स को भारी पड़ गया. मामला राजस्थान की प्रतापगढ़ नगरपालिका का है जहां पालिका के कर्मचारी खुले में शौच कर रही महिलाओं की तस्वीरें क्लिक कर रहे थे. इस दौरान इलाके के एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने उसे इतनी बुरी तरह से पीटा की उसकी मौत हो गयी.

खुले में शौच महिलाओं के लिए सामाजिक अपमान

इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि घटना प्रतापगढ़ के बागवासा कच्ची बस्ती क्षेत्र की है. प्रतापगढ़ टाउन नगर पालिका के कर्मचारियों के एक दल ने अहले सुबह शौच के लिए जा रही महिलाओं को रोकने की कोशिश की. कर्मचारी खुले में शौच करने वाली महिलाओं की तस्वीरें भी क्लिक कर रहे थे. उनकी इस गतिविधि का विरोध वहां मौजूद एक शख्‍स ने किया तो दल में शामिल कर्मियों ने उनकी लात-घूसों से पिटाई कर दी.

उपलब्धि: इटकी बना जिले का पहला खुले में शौच से मुक्त प्रखंड, डीसी की घोषणा, डेढ़ साल में सभी प्रखंड होंगे ओडीएफ

गंभीर रुप से घायल शख्‍स को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद प्रतापगढ़ में तनाव की स्थिति है. पुलिस ने प्रतापगढ़ में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है. मामले को लेकर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.

प्रतापगढ़ कोतवली के एसएचओ ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version