माकपा कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला
कोयंबटूर : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यालय पर आज सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम फेंका है. हालांकि इस बम से कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में यहां पार्क की हुई गाड़ी को हल्की क्षति पहुंची है.
कोयंबटूर : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यालय पर आज सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम फेंका है. हालांकि इस बम से कोई घायल नहीं हुआ है.
Tamil Nadu: Petrol bomb hurdled at CPI (M) office in Coimbatore by unknown miscreants during early morning hours. pic.twitter.com/m86QmVxNEZ
— ANI (@ANI) June 17, 2017
पुलिस ने बताया कि इस घटना में यहां पार्क की हुई गाड़ी को हल्की क्षति पहुंची है.