7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने हिंद महासागर में तैनात किये दो टोही विमान

बॉक्स दिखने से जगी लापता विमान मिलने की उम्मीद फ्रांसीसी उपग्रह से ली गयी तसवीरों की चल रही है जांच कुआलालंपुर : दक्षिणी हिंद सागर से मलयेशिया के लापता विमान के संभावित मलबे की फ्रांस ने तसवीरें मुहैया करायी हैं. इनकी जांच की जा रही है. उधर, ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि महासागर के दूरवर्ती हिस्से […]

बॉक्स दिखने से जगी लापता विमान मिलने की उम्मीद

फ्रांसीसी उपग्रह से ली गयी तसवीरों की चल रही है जांच

कुआलालंपुर : दक्षिणी हिंद सागर से मलयेशिया के लापता विमान के संभावित मलबे की फ्रांस ने तसवीरें मुहैया करायी हैं. इनकी जांच की जा रही है. उधर, ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि महासागर के दूरवर्ती हिस्से में लकड़ी का एक बक्सा देखा गया है, जिसके बाद लापता विमान के मिलने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. मलयेशिया के परिवहनमंत्रालयने कहा, ‘रविवार सुबह फ्रांस के अधिकारियों से उपग्रह द्वारा ली गयी तसवीरें मिलीं हैं. इसमें दक्षिणी कॉरीडोर में कुछ वस्तुएं दिख रही हैं.

हमने तत्काल इन तसवीरों को आस्ट्रेलियाई समन्वय केंद्र को सौंप दी.’ एक सप्ताह में तीसरी बार ऐसी तसवीरें मिली हैं. अब तक पता नहीं चल पाया है कि फ्रांसीसी उपग्रह ने उसी इलाके की तसवीर ली है, जहां चीन ने कुछ बहती वस्तुएं देखी हैं या कहीं और की.

भारत का पूरी मदद का वादा

इधर, भारत ने विमान का पता लगाने में मदद के मकसद से रविवार को हिंद महासागर में दो टोही विमान तैनात किये. मलयेशिया के सुबंग एयरपोर्ट से नौसेना के पी-8आइ पोसेडियोन और वायुसेना सी-130जे सुपर हक्र्युलिस विमान ने उड़ान भरी. यह विमान 21 मार्च को मलयेशिया पहुंचे थे. इससे पहले, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मलयेशिया को पूरी मदद का वादा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें