मानवाधिकार के दायरे में होगी जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों पर सैन्य कार्रवाई : सेना प्रमुख
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में बिगड़ते हालात पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने आज कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजी एक गंभीर समस्या है, लेकिन उसपर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा. आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नवजवनों को गुमराह किया जा रहा है. उन्हें सेना के खिलाफ भड़काया जा रहा […]
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में बिगड़ते हालात पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने आज कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजी एक गंभीर समस्या है, लेकिन उसपर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा. आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नवजवनों को गुमराह किया जा रहा है. उन्हें सेना के खिलाफ भड़काया जा रहा है.
लेकिन हमें लोगों की परवाह है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मानवाधिकार का उल्लंघन न हो. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे मानवाधिकार पर पुरा विश्वास है और हमारी सेना हालात के अनुसार ही कार्रवाई कर रही है.
सेना प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही हालात पर काबू पा लिया जाएगा. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना एक घृणित युद्ध का सामना कर रही है. जिसे नये तरीके से निबटने की जरूरत है. उन्होंने मेजर लीतुल गोगोई को सम्मानित किये जाने के बारे में कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि युवा अधिकारियों का मनोबल बढ़ाना था जो कि आतंकवाद प्रभावित राज्यों में बहुत ही मुश्किल वाले हालात में काम करते हैं.
पत्थरबाज को जीप की बोनट से बांधने वाले मेजर गोगोई को मिले सम्मान को पचा नहीं पा रहा पाकिस्तान
गौरतलब हो कि चुनाव के दौरान हिंसा ने निपटने के लिए मेजर गोगोई ने जम्मू-कश्मीर के एक पत्थरबाज को सेना की जीप के आगे बांधकर घूमाया था. इस घटना के बाद काफी बवाल मचा था. दूसरी तरफ सेना ने कुछ दिनों पहले गोगोई को उनकी साहसिक कदम के लिए सम्मानित किया गया. गोगोई के सम्मान पर भी काफी हंगामा हुआ था.