श्रीनगर/नयी दिल्ली/हैदराबाद : सुरक्षा बलों द्वारा शुक्रवार को लश्करे-ए-तैयबा के आतंकी जुनैद मट्टूको मार गिराये जाने के बाद आतंकियों ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में सीआरपीएफ कैंप के निकट फायरिंगकी जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने सीआरपीएफ के पास फायरिंग की. उन्होंने कहा कि यह शिविर पर हमला नहीं था, लेकिन गोली कहीं और से चलायी गयी थी. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस बीच, आतंकी जुनैद मट्टू का शनिवार को कुलगाम जिले में अंतिम संस्कार किया गया. जनाने के दौरान कई आतंकियों को इसमें देखा गया है. इस दौरान इन्होंने जमकर हवाई फायरिंग की. शुक्रवार को ही सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में जुनैद मट्टू समेत तीन आतंकियों को मार गिराया था. जुनैद मट्टू के अंतिम संस्कार में आसपास के गांव के कई लोग शामिल हुए.
उधर, शनिवार को अलगाववादियों की हड़ताल के मद्देनजर प्रशासन ने कश्मीर में लोगों की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. कश्मीर में कथित रूप से सुरक्षा बलों की गोलीबारी में दो आम नागरिकों की मौत के विरोध में अलगाववादियों ने हड़ताल की घोषणा की थी. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर, कुलगाम और पुलवामा जिलों में प्रतिबंध लगाये गये हैं. उन्होंने कहा कि श्रीनगर के पांच पुलिस थाना क्षेत्रों में ये प्रतिबंध लगाये गये हैं. ये पुलिस थाना क्षेत्र खान्यार, रैनावाड़ी, नौहट्टा, साफाकदल और एमआर गंज हैं. अधिकारियों ने बताया कि पूरे कुलगाम जिले और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में प्रतिबंध लागू किये गये हैं. दक्षिण कश्मीर के अन्य संवेदनशील स्थानों में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि प्राधिकारियों ने अनंतनाग एवं पुलवामा जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को एहतियातन बंद कर दिया है. कश्मीर विश्वविद्यालय ने मौजूदा हालात के मद्देनजर शनिवार को होनेवाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं.
इस बीच, आम नागरिकों की मौत की घटना के खिलाफ अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल के कारण कश्मीर में अन्य स्थानों पर भी जनजीवन प्रभावित हुआ. अधिकतर दुकानें, पेट्रोल पंप और व्यावसायिक संस्थान बंद रहे. सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद रहे. हुर्यित कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के प्रमुखों सैयद अली शाह गिलानी एवं मीरवाइज उमर फारुक और जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक ने आम नागरिकों की हत्या के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया था. इसके अलावा ‘कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्यूफैक्चरर्स फेडरेशन’ ने राज्य में प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर के क्रयिान्वयन के खिलाफ बंद का आह्वान किया है.
सुरक्षाबल कर रहे आवश्यक कार्रवाई : सेना प्रमुख
उधर, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने हैदराबाद में कहा कि कश्मीर में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सेना एक बड़ा कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात को उस तरह नहीं देखा जाना चाहिए जैसा कि पेश किया जा रहा है. सुरक्षाबल घाटी में आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं. जनरल रावत यहां संयुक्त स्नातक परेड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में गड़बड़ी है, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हो. इसलिए, मेरा मानना है कि किसी के लिए चिंता करने का कोई कारण नहीं होना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या घाटी में हर गुजरते दिन के साथ स्थिति खराब होती जा रही है, रावत ने कहा, ‘नहीं, हम वहां स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हैं.
कश्मीर मुद्दे के हल के लिए वार्ता एकमात्र तरीका : महबूबा
इस बीच, अलगाववादियों के साथ बातचीत के वादे से पीछे हटने को लेकर विपक्ष के निशाने पर आयीं जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को विधानसभा में कहा कि कश्मीर मुद्दे के हल के लिए बातचीत के अलावा कोई तरीका नहीं है. महबूबा ने कहा कि बातचीत हमेशा ही हमारे एजेंडा तथा घोषणापत्र का हिस्सा रही है. उन्होंने कहा कि कई युद्ध लड़े जा चुके हैं, लेकिन मुद्दे का हल नहीं निकल सका. उन्होंने कहा कि मुद्दे के हल के लिए हमें एकजुट होना होगा. हमारे लोग मर रहे हैं, सीमा के पास लोग परेशान हैं तथा दोनों ओर के गरीब लोग मर रहे हैं. महबूबा ने कहा कि लोकतंत्र के कारण भारत अपने पड़ोसी देशों से आगे बढ़ रहा है, लेकिन कश्मीर में लोकतंत्र की जड़ें कमजोर कर दी जाती हैं.
पुलिसकर्मियों के हत्यारे को जल्द ढूंढ निकालेंगे : डीजीपी
इस बीच, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने कहा कि छह पुलिसकर्मियों की हत्या करनेवालों को जल्द ढूंढ निकाल कर उन्हें ‘कानून के कठघरे’ में लाया जायेगा. उन्होंने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर बशीर लश्करी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया. माना जाता है कि हमले की साजिश बशीर ने ही रची थी. लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकवादियों ने शुक्रवार को अनंतनाग जिले के अचाबल क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर उस समय घात लगाकर हमला किया था जब वे अपनी जीप में नियमित ड्यूटी पर थे.
पुलिसकर्मियों को मारना कायरतापूर्ण कृत्य : जेटली
इस बीच, रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में कहा कि कश्मीर में आतंकवादी द्वारा घात लगा कर किये गये हमले में छह पुलिसकर्मियों को मारना एक कायरतापूर्ण कृत्य है. जेटली ने ट्वीट कर कहा, शोक संतप्त परिवारों को मेरी संवेदना. शहीदों को सलाम. उन्होंने कहा, ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी अरवानी मुठभेड़ का बदला लेना चाहते थे जिसमें उनके स्थानीय कमांडर जुनैद मट्टू की मौत हुई थी.