सुषमा का राष्ट्रपति पद की दावेदारी से इनकार
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कई नामों की चर्चा हो रही है. इसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी शामिल है. वहीं, दिल्ली में कई जगह पोस्टर लगा कर लालकृष्ण आडवाणी को सबसे योग्य दावेदार बताया गया है, लेकिन नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस बारे में सरकार की ओर से भी […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कई नामों की चर्चा हो रही है. इसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी शामिल है. वहीं, दिल्ली में कई जगह पोस्टर लगा कर लालकृष्ण आडवाणी को सबसे योग्य दावेदार बताया गया है, लेकिन नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस बारे में सरकार की ओर से भी कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं.
सरकार सर्वसम्मति बनाने के लिए विपक्षी दलों से भी विचार कर रही है. लेकिन, कोई नाम नहीं होने के कारण विपक्षी दल इसे सरकार की औपचारिकता बता रहे हैं. इन चर्चाओं के बीच शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद की उम्मीदवारी को अफवाह बताया.
राष्ट्रपति चुनाव : एनडीए नेताओं की सोनिया से मुलाकात और शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट ने बढ़ायी राजनीतिक सरगर्मी
पत्रकारों द्वारा दावेदारी को लेकर पूछे गये प्रश्न के जवाब में स्वराज ने कहा कि वे विदेश मंत्री है और यह आंतरिक मामला है. वहीं, चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद संभावित नामों को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में बैठकों का दौर तेज हो गया है. शुक्रवार को राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की थी. संभावना है कि विपक्षी दलों से हुई बातचीत की रिपोर्ट 19 जून को एनडीए की बैठक में सौंपा जायेगा.