हवा में जन्मा बच्चा, मिला आजीवन मुफ्त हवाई यात्रा का तोहफा
मुंबई : सऊदी अरब से भारत आ रहे जेट एयरवेज के विमान में उड़ान के दौरान 35 हजार फीट की ऊंचाई पर एक बच्चे ने जन्म लिया जिसके बाद विमान कंपनी ने उसे एक बड़ा तोहफा दिया. जेट एयरवेज ने उपहार के रूप में उसे आजीवन हवाई यात्रा का मुफ्त पास देने का ऐलान किया […]
मुंबई : सऊदी अरब से भारत आ रहे जेट एयरवेज के विमान में उड़ान के दौरान 35 हजार फीट की ऊंचाई पर एक बच्चे ने जन्म लिया जिसके बाद विमान कंपनी ने उसे एक बड़ा तोहफा दिया. जेट एयरवेज ने उपहार के रूप में उसे आजीवन हवाई यात्रा का मुफ्त पास देने का ऐलान किया है.
12th Anniversary पर स्पाइसजेट का धमाकेदार ऑफर, 12 रुपये में करवायेगा देश-विदेश की हवाई सैर
जानकारी के अनुसार जेट एयरवेज के विमान 9डब्ल्यू 569 ने शनिवार देर रात 2.55 बजे दम्माम से कोच्चि के लिए उड़ान भरी थी. विमान में एक गर्भवती यात्री भी थीं जिनका नाम सी. जोस था. वह अकेले ही यात्रा कर रही थीं. उड़ान के दौरान उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी जिसके बाद पायलट ने चिकित्सा आपात की घोषणा की और विमान को मुंबई की तरफ मोड़ दिया, लेकिन 162 यात्रियों को लेकर उड़ रहा विमान जब अरब सागर के ऊपर ही था तभी युवती ने बच्चे को जन्म दे दिया.
जेट एयरवेज की फ्लाइट को बारातियों ने किया हाइजेक
बताया जा रहा है कि चालक दल के सदस्यों और केरल जा रही नर्स मिनी विल्सन ने प्रसव कराया. विमान के मुंबई पहुंचने पर जज्जा-बच्चा को फौरन मुंबई में होली स्पिरिट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां दोनों स्वस्थ हैं. जेट एयरवेज की उड़ान विमान में किसी बच्चे का यह पहला जन्म है. इससे खुश होकर जेट एयरवेज ने नवजात को उसके विमानों में पूरे जीवन मुफ्त में यात्रा का यादगार गिफ्ट दिया.