जोधपुर से फरार आंतकी बरकत की तलाश तेज

जयपुर : राजस्थान पुलिस के आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) और राजस्थान पुलिस इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों को गोला बारुद की आपूर्ति करने वाले फरार बरकत की सरगर्मी से तलाश कर रही है. जोधपुर आयुक्त सचिन मित्तल और एटीएस सूत्रों के अनुसार इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों को गोला बारुद की आपूर्ति करने वाले फरार बरकत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2014 12:39 PM

जयपुर : राजस्थान पुलिस के आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) और राजस्थान पुलिस इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों को गोला बारुद की आपूर्ति करने वाले फरार बरकत की सरगर्मी से तलाश कर रही है. जोधपुर आयुक्त सचिन मित्तल और एटीएस सूत्रों के अनुसार इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों को गोला बारुद की आपूर्ति करने वाले फरार बरकत की तलाशी के लिए संभावित स्थानों पर दल भेजे गये है.

उन्होंने बताया कि बरकत पर दबाव बनाने के लिए उसके परिजनों को एक स्थान पर रखा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि कुख्यात आतंकवादी और कई बम धमाकों में लिप्त पाक नागरिक वकास की अजमेर में गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ के आधार पर कल जोधपुर और जयपुर के ठिकानों पर छापे मार कर इंडियन मुजाहिदीन से जुडे आंतकवादियों को पकडा गया था जबकि बरकत पुलिस की दबिश पडने से पहले ही फरार हो गया था. एटीएस के अनुसार जोधपुर से गिरफ्तार शाकिब अंसारी ने पूछताछ में बताया था कि बरकत गोला बारुद की आपूर्ति करता था.

Next Article

Exit mobile version