भोपाल : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती से सहमति व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के स्थान पर जय-जय मोदी, घर-घर मोदी बोलें. आज यहां एक विज्ञप्ति में गौर ने कहा कि हर-हर शब्द का उपयोग सनातन धर्म में केवल देवों के देव महादेव के साथ ही किया जाता है.
उन्होंने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि स्वयं मोदी जी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने भी इसे अनावश्यक बताया है. गौर, जो कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं, ने बताया कि इससे कुछ लोगों की भावनाओं पर चोट पहुंच सकती है.