तीन लाख से अधिक पौधे लगा चुका है यह कंडक्टर
आपको जान कर आश्चर्य हो रहा होगा कि आखिर कोई व्यक्ति भला अकेले तीन लाख पौधे कैसे लगा सकता है, लेकिन यह एक सच्चाई है. चेन्नई के मारीमुत्थू योगनाथन नाम के एक कंडक्टर ने पिछले २८ वर्षों में तीन लाख से ज्यादा पौधे लगाये हैं. इसके लिए उसका नाम अब सीबीएसइ की कक्षा पांच की […]
आपको जान कर आश्चर्य हो रहा होगा कि आखिर कोई व्यक्ति भला अकेले तीन लाख पौधे कैसे लगा सकता है, लेकिन यह एक सच्चाई है. चेन्नई के मारीमुत्थू योगनाथन नाम के एक कंडक्टर ने पिछले २८ वर्षों में तीन लाख से ज्यादा पौधे लगाये हैं. इसके लिए उसका नाम अब सीबीएसइ की कक्षा पांच की जनरल नॉलेज की टेक्स्ट बुक में दर्ज हो गया है. यह अपनेआप में एक बड़ी उपलब्धि है.
इस व्यक्ति ने यह साबित कर दिया है कि अगर कोई समाज सुधारने और उसे साफ सुथरा रखना चाहता है, तो इसके लिए यह कोई जरूरी नहीं है कि वह समाजसेवी हो. मारीमुत्थू योगनाथन को लोगों के बीच ग्रीन योद्धा के नाम से जाना जाता है.
योगनाथन पिछले 18 सालों से तमिलनाडु राज्य सड़क परिवहन निगम के लिए काम कर रहे हैं और मरुधामालाई-गांधीपुरम की 70 नंबर की बस के कंडक्टर हैं. वे नौकरी में आने से पहले से ही पौधे लगा रहे हैं.