21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पहुंची CBI, ”AAP” की प्रतिक्रिया, मोदी सरकार कर रही ””बदले की राजनीति””

नयी दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ धनशोधन के आरोपों की जारी जांच के संबंध में सीबीआई उनकी पत्नी से पूछताछ के लिए आज उनके आवास गई. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने मंत्री की पत्नी से समय मांगा था. आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर ‘ ‘बदले […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ धनशोधन के आरोपों की जारी जांच के संबंध में सीबीआई उनकी पत्नी से पूछताछ के लिए आज उनके आवास गई. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने मंत्री की पत्नी से समय मांगा था. आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर ‘ ‘बदले की राजनीति ‘ ‘ करने का आरोप लगाया है.

पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, ‘ ‘भाजपा की केंद्र सरकार अपनी बदले की राजनीति के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद भाजपा की सीबीआई ने मंत्री के आवास पर छापा मारा. ‘ ‘ सीबीआई ने अप्रैल में धनशोधन के आरोपों के संबंध में आप मंत्री के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की थी. इस संबंध में एजेंसी ने हाल में उनसे पूछताछ की थी.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जैन पर प्रयास इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, अकिनचन डिवेल्पर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं मंगलयत्न प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए वर्ष 2015-16 के दौरान एक लोकसेवक होने के दौरान 4.63 करोड़ रुपये के धनशोधन में शामिल होने का आरोप है.
आप ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है कि भाजपा के इशारे पर ही सीबीआई सत्‍येंद्र जैन के घर पहु्ची है. आप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किये गये हैं‍. जिसमें सत्‍येंद्र जैन पर लग रहे सभी आरोपों को गलत बताया गया है.
पहले ट्वीट में साफ किया गया है कि सत्येन्द्र जैन के जिन कर्मचारियों पर हवाला का आरोप लगा है ऐसे शख़्स इस दुनिया में है ही नहीं, IT व CBI अब तक उन्हें प्रस्तुत नहीं कर पाई है. सत्‍येंद्र जैन पर हवाला कारोबार में शामिल होने का आरोप लगा है. इस पर भी आप ने जवाब दिया है, जिस नम्बर से हवाला व्यापारियों को फोन करने का आरोप लगाया गया है वह नम्बर 2014 से बंद है व उसके पहले के रिकार्ड्स में भी ऐसी कोई कॉल नही है.
पार्टी ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ झूठी गवाही दबाव डालकर ली गयी है. पार्टी ने ट्वीट कर बताया कि जिन चार लोगों ने गवाही दी उसमें से एक ने यह माना भी है, बाकी लोग IT के दबाव में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें