विमान का ईंधन ले जा रहे टैंकर में लगी आग
नासिक: गुजरात के साबरमती से विमान का ईंधन पुणो ले जा रहा एक टैंकर यहां लवहाटी के निकट विनचुर-प्रकाशा रोड पर एक कंटेनर से टकरा गया जिसके बाद उसमें आग लग गई. यह दुर्घटना कल हुई. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि समय रहते दोनों वाहनों के चालक अपने वाहन से निकल गए थे. जब […]
नासिक: गुजरात के साबरमती से विमान का ईंधन पुणो ले जा रहा एक टैंकर यहां लवहाटी के निकट विनचुर-प्रकाशा रोड पर एक कंटेनर से टकरा गया जिसके बाद उसमें आग लग गई. यह दुर्घटना कल हुई. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि समय रहते दोनों वाहनों के चालक अपने वाहन से निकल गए थे.
जब टैंकर में आग भडकी तो उसके पीछे चल रहे चार मोटरसाइकल सवार अपने मोटरसाइकल छोड कर वहां से भाग निकले. टैंकर और कंटेनर के साथ मोटरसाइकल भी राख हो गई.पुलिस ने बताया कि आग अगल बगल के खेतों में भी फैल गई. इससे प्याज की फसल और वहां जमा चारे को नुकसान पहुंचा. आग की लपटें इतनी जबरदस्त थीं कि मीलों दूर से नजर आ रही थी. इस घटना के बाद सडक पर यातायात बंद कर दूसरी सडकों की तरफ मोड दिया गया. दमकल गाडियां देर रात आग पर काबू पा सकीं.