केजरीवाल ने कहा, मोदी से संबंध सुधारने के लिए आडवाणी अपना नाम अडाणी कर लें
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बीच रिश्तों में उतार-चढाव पर चुटकी लेते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि अगर आडवाणी चाहते हैं कि मोदी उनकी बात सुनें तो उन्हें नाम बदल लेना चाहिए. केजरीवाल ने […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बीच रिश्तों में उतार-चढाव पर चुटकी लेते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि अगर आडवाणी चाहते हैं कि मोदी उनकी बात सुनें तो उन्हें नाम बदल लेना चाहिए.
केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ अपनी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा के लिए वाराणसी जाने से एक दिन पहले ट्वीट किया, अगर आडवाणी चाहते हैं कि मोदी उनकी बात सुनें तो उन्हें अपने नाम से वी हटा लेना चाहिए। मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद से ही आडवाणी के उनके साथ रिश्तों में असहज स्थिति देखी गयी है. पिछले हफ्ते आडवाणी को गांधीनगर से टिकट मिलने के मामले में भी ऊहापोह की स्थिति से रिश्तों में खटास साफ झलकी.
गौरतलब है कि आडवाणी के नाम में अंग्रेजी अक्षर वी हटाने से अडाणी शब्द बनेगा और केजरीवाल कारोबारी समूह अडाणी के साथ रिश्तों को लेकर मोदी पर हमला करते रहे हैं.