20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने फिर उछाला महिला जासूसी का मुद्दा, पूछा: क्या महिलाएं मोदी को चुनेंगी

नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी से जुडे महिला की जासूसी के मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस ने आज आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या देश की महिलाएं मोदी जैसे व्यक्ति को पसंद करेगी जो महिला विरोधी स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. विवादास्पद नारे ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ की ओर संकेत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता […]

नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी से जुडे महिला की जासूसी के मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस ने आज आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या देश की महिलाएं मोदी जैसे व्यक्ति को पसंद करेगी जो महिला विरोधी स्वभाव के लिए जाने जाते हैं.

विवादास्पद नारे ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ की ओर संकेत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा, ‘‘मैं इस देश की महिलाओं, बेटियों, पत्नियों और मांओं से पूछना चाहती हूं कि क्या अपने घरों में मोदी जैसे व्यक्ति को पसंद करेगी जो महिला विरोधी स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने जासूसी प्रकरण पर अबतक जवाब नहीं दिया, वह ऐसे व्यक्ति हैं जो सांप्रदायिक गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं. ’’ उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा की सबसे अधिक मार महिलाओं पर पडती है.लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और जसवंत सिंह से जुडे टिकट विवाद पर शोभा ने कहा कि देश भाजपामुक्त हो गया है क्योंकि मुख्य विपक्षी दल के होर्डिंग्स में बस मोदी ही हैं न कि पार्टी का कोई जिक्र है.

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने जिस तरह गुजरात भाजपा में सभी को खत्म कर दिया, उसी तरह के लक्षण अब राष्ट्रीय राजधानी में नजर आ रहे हैं. ’’ कांग्रेस नेता ने ‘हर हर मोदी घर घर मोदी’ को लेकर मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजय वर्गीय को निशाना बनाया जिन्होंने कहा है कि चूंकि यह नारा लोकप्रिय हो गया है, अतएव वे इसका इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने मुत्तालिक प्रकरण को लेकर भी भाजपा पर निशना साधा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें