टीवी पर परेश रावल की फिल्मों के प्रसारण पर प्रतिबंध चाहती है गुजरात कांग्रेस
अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस ने आज चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह मतदान समापत होने तक टीवी पर अभिनेता परेश रावल की फिल्में दिखाए जाने पर प्रतिबंध लगा दे. रावल अहमदाबाद-पूर्वी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं. पार्टी के विधि प्रकोष्ठ ने गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिता कर्वाल और नयी दिल्ली में […]
अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस ने आज चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह मतदान समापत होने तक टीवी पर अभिनेता परेश रावल की फिल्में दिखाए जाने पर प्रतिबंध लगा दे. रावल अहमदाबाद-पूर्वी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं. पार्टी के विधि प्रकोष्ठ ने गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिता कर्वाल और नयी दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर यह मांग की है.
प्रकोष्ठ के संयोजक निकुंज बलार ने कहा कि उन्होंने प्राधिकारियों से अनुरोध किया है कि वह समुचित कदम उठाकर ऐसी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगाएं जिनमें चुनाव लड रहे अभिनेताओं ने काम किया है. बलार ने कहा, ‘‘रावल अब भाजपा प्रत्याशी हैं. इसलिए जब भी उनकी फिल्म टीवी पर आएगी तो उन्हें लोकप्रियता मिलेगी. आज एक चैनल उनकी फिल्म दिखा रहा था और हमारे अनुसार यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.’’