अभिनेता नागार्जुन ने प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की दावेदारी का समर्थन किया
अहमदाबाद (हैदराबाद) : लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता नागार्जुन ने आज प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी की दावेदारी का समर्थन किया. हालांकि उन्होंने लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए प्रचार करने या राजनीति में आने की बात खारिज कर दी. मोदी से गांधीनगर में मिले नागार्जुन एक हफ्ते के अंदर मोदी की उम्मीदवारी का समर्थन करने […]
अहमदाबाद (हैदराबाद) : लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता नागार्जुन ने आज प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी की दावेदारी का समर्थन किया. हालांकि उन्होंने लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए प्रचार करने या राजनीति में आने की बात खारिज कर दी. मोदी से गांधीनगर में मिले नागार्जुन एक हफ्ते के अंदर मोदी की उम्मीदवारी का समर्थन करने वाले दूसरे तेलुगू स्टार हैं.
नागार्जुन ने गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ एक घंटे चली बैठक के बाद कहा, ‘‘मैं मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखना और देशभर में गुजरात मॉडल को बढाते देखना चाहूंगा.’’ हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी भी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करुंगा.’’ नागार्जुन ने साथ ही उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि वह अपने या अपनी पत्नी के लिए चुनावी टिकट मांगने के लिए मोदी से मिले. उन्होंने कहा कि वह राजनीति में नहीं आएंगे.