राजनाथ का री-ट्वीट चर्चाओं में आया
नयी दिल्ली : अपना पूरा चुनाव अभियान नरेन्द्र मोदी पर इर्द गिर्द केंद्रित करने के लिए आलोचकों के निशाने पर आयी भाजपा आज दोबारा चर्चाओं में आ गयी. पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पहले एक ट्वीट में पार्टी का नाम आगे किया लेकिन कुछ ही मिनटों बाद री-ट्वीट करते हुए लिखा ‘‘अब की बार, […]
नयी दिल्ली : अपना पूरा चुनाव अभियान नरेन्द्र मोदी पर इर्द गिर्द केंद्रित करने के लिए आलोचकों के निशाने पर आयी भाजपा आज दोबारा चर्चाओं में आ गयी. पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पहले एक ट्वीट में पार्टी का नाम आगे किया लेकिन कुछ ही मिनटों बाद री-ट्वीट करते हुए लिखा ‘‘अब की बार, मोदी सरकार.’’ सिंह ने पहला ट्वीट दोपहर एक बजकर 17 मिनट पर पोस्ट किया जिसमें लिखा था ‘‘बदलाव का समय है, भाजपा का समय है. अबकी बार भाजपा सरकार.’’ सिंह संभवत: इस ट्वीट से भाजपा के एक व्यक्ति के प्रभुत्व वाली पार्टी बनते जाने के आरोपों वाली आलोचनाओं का जवाब दे रहे थे.
अभी सोशल मीडिया इस ट्वीट पर अटकलें लगा ही रहा था कि 33 मिनट बाद सिंह ने री-ट्वीट करते हुए मोदी को आगे कर दिया. उन्होंने लिखा, ‘‘बदलाव का समय है, भाजपा का समय है. बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार.’’ कल पार्टी ने ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ नारे से दूरी बना ली थी.