मोदी के खिलाफ दिग्विजय को उतार सकती है कांग्रेस
नयी दिल्ली : कांग्रेस लोकसभा चुनावों में वाराणसी सीट से खडे नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दिग्विजय सिंह को मैदान में उतार सकती है क्योंकि कांग्रेस महासचिव का नाम पार्टी के संभावित उम्मीदवार के तौर पर पार्टी हल्कों में घूम रहा है. हालांकि दिग्विजय की उम्मीदवारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है और पार्टी […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस लोकसभा चुनावों में वाराणसी सीट से खडे नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दिग्विजय सिंह को मैदान में उतार सकती है क्योंकि कांग्रेस महासचिव का नाम पार्टी के संभावित उम्मीदवार के तौर पर पार्टी हल्कों में घूम रहा है. हालांकि दिग्विजय की उम्मीदवारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है और पार्टी के टिकट को लेकर अंतिम निर्णय के काम से जुडे एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह इस मुद्दे पर कुछ भी कहने में सक्षम नहीं हैं.
पार्टी सूत्रों के अनुसार सिंह के नाम पर गहन चर्चा चल रही है. ऐसा माना जा रहा कि मोदी के चर्चित आलोचक सिंह को अगर वाराणसी से उम्मीदवार बनाया गया तो इससे पार्टी को प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार की राह मुश्किल करने में मदद मिलेगी.