भाजपा उम्मीदवार ने विद्यार्थियों की पीठ पर चलने के लिए माफी मांगी

राजकोट (गुजरात) : राजकोट लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार मोहन कुंदरिया ने एक वीडियो में मोरबी जिले के टंकारा शहर में स्थित एक योग शिविर में खुद के विद्यार्थियों की पीठ पर चलते हुए दिखाये जाने के बाद आज माफी मांगी. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल गया था. टंकरा के निवर्तमान विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 1:26 AM

राजकोट (गुजरात) : राजकोट लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार मोहन कुंदरिया ने एक वीडियो में मोरबी जिले के टंकारा शहर में स्थित एक योग शिविर में खुद के विद्यार्थियों की पीठ पर चलते हुए दिखाये जाने के बाद आज माफी मांगी. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल गया था.

टंकरा के निवर्तमान विधायक कुंदरिया कल एक योग शिविर में करीब 15 विद्यार्थियों की पीठ पर चले थे. मोहन कुंदरिया का यह वीडियो कल स्वामीनारायण मंदिर में हुए योग शिविर में फिल्माया गया था. कुंदरिया इस योग शिविर में मुख्य अतिथि थे.

इस वीडियो में भाजपा उम्मीदवार को महर्षि दयानंद उपदेशक महाविद्यालय के विद्यार्थियों की पीठ पर चलते देखा गया.वीडियो के सोशल नेटवर्किंग साइटों और वाट्सऐप पर तेजी से फैलने से देश भर में इसे लेकर हंगामा मच गया.

विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मानव पुल पर सतर्कता पूर्वक चलते देखे गए कुंदरिया ने अपना बचाव करते हुए कहा ‘‘लडकों ने मुङो अपने शारीरिक स्वास्थ्य की जांच के लिए अपने उपर चलने के लिए मजबूर किया’’..

उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैंने मना कर दिया लेकिन जब उन्होंने बार बार ऐसा करने के लिए कहा तो मैं उनकी पीठ पर चला.’’ हालांकि कुंदरिया ने माफी मांग ली और कहा, ‘‘मैं किसी की भावनाएं आहत नहीं करना चाहता था और अगर कोई मेरे व्यवहार से आहत हुआ तो मैं माफी मांगता हूं.’’

Next Article

Exit mobile version