पीएम मोदी का कार्यक्रम आतंकियों के निशाने पर, योग दिवस पर दिल्ली, यूपी आैर बिहार में ”लोन वुल्फ” अटैक का खतरा

नयी दिल्लीः योग दिवस के दिन भारत के कर्इ शहर आतंकवादियों के निशाने पर बने हुए हैंं. खुफिया एजेंसियों की मानें, तो योग दिवस के दिन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा आैर गुजरात के कर्इ शहरों में आतंकी नापाक हरकत कर सकते हैं. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, लखनऊ में योग दिवस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 12:32 PM

नयी दिल्लीः योग दिवस के दिन भारत के कर्इ शहर आतंकवादियों के निशाने पर बने हुए हैंं. खुफिया एजेंसियों की मानें, तो योग दिवस के दिन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा आैर गुजरात के कर्इ शहरों में आतंकी नापाक हरकत कर सकते हैं. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, लखनऊ में योग दिवस पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर भी खतरा मंडरा रहा है. इसके मद्देनजर यूपी पुलिस ने कई जगह छापेमारी की है. संदिग्ध उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है.

इस खबर को भी पढ़ेंः योग सिर्फ दिवस के दिन नहीं बल्कि प्रतिदिन करने की चीज : नीतीश

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, योग दिवस पर लखनऊ में पीएम मोदी के कार्यक्रम को भी आतंकी निशान बना सकते हैं. इस अलर्ट के बाद पीएम के कार्यक्रम को लेकर राज्य की सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं. आतंकियों का एक दस्ता उत्तर प्रदेश में अपने लोकल कनेक्शन के बदौलत आतंकी हमले की योजना में है. वे स्लिपर सेल को एक्टिट करने में लगे हैं. अलर्ट में बताया गया है कि आतंकी ‘लोन वुल्फ’ अटैक भी कर सकते हैं. आतंकी दस्ते में आत्मघाती महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं. इनका लक्ष्य कश्मीर में सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई का बदला लेना है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में भी आतंकी हमलों का अलर्ट जारी किया है. उन्हें चौकस रहने के लिए कहा गया है.

‘लोन वुल्फ’ अटैक का मतलब ऐसा घातक हमला जिसे बिना टीम के अंजाम दिया जाता है. इस हमले के मॉड्यूल में अकेला आतंकी ही ऐसे हमले को अंजाम दे सकता है, जिसमें वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी जद में ले सके. दरअसल ‘लोन वुल्फ’ अटैक भेड़िए की तरह हमला करने की रणनीति है. इसमें छोटे हथियारों, चाकुओं, ग्रेनेड का इस्‍तेमाल होता है. लोन वुल्फ अटैक का जिक्र खूंखार आतंकी संगठन आर्इएसआर्इएस की एक मैगजीन में किया गया है. ऐसे हमले में किसी अकेले आतंकी के काम करने का पता लगाना काफी मुश्किल होता है. ये हमले काफी कम खर्च में अंजाम दिए जाते हैं. हालांकि कई बार इसमें आतंकियों का ग्रुप भी शामिल हो जाता है. ISIS की मैगजीन ‘इंसपायर’ में ऐसे हमले के बारे में जिक्र किया गया है.

गौरतलब है कि 20 जून की शाम 4:50 बजे पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. उनकी सुरक्षा में 26 एसपी, 51 एएसपी, 137 सीओ, 224 इंस्पेक्टर, 992 एसआई, 163 महिला एसआई होगी. इसके अलावा 295 हेड कांस्टेबल, 3700 कांस्टेबल, 480 महिला कांस्टेबल, 12 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 497 कांस्टेबल ट्रैफिक और 25 कंपनी पीएसी तैनात की जायेगी. बीते दिनों यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले पर हुए हमले के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसलिए यूपी पुलिस ने कमर कस ली है. एलआईयू ने पुलिस को 27 उपद्रिवों की सूची सौंपी है, जो बवाल काट सकते हैं. पुलिस ने राजधानी के महानगर, हसनगंज और आशियाना में छापेमारी करके कई उपद्रवी छात्रों को हिरासत में लिया है.

Next Article

Exit mobile version