साहिबगंज में दिनदहाड़े सात लाख की लूट
साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के पूर्वी छोर पर सोमवार की सुबह लगभग 5:30 बजे नकाबपोश चार पांच युवकों ने रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी गणोश चक्रवर्ती के साथ मारपीट कर उससे सात लाख 18 हजार 400 रुपये नकद व मोबाइल छीन लिया. इसके बाद सभी फरार हो गये. […]
साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के पूर्वी छोर पर सोमवार की सुबह लगभग 5:30 बजे नकाबपोश चार पांच युवकों ने रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी गणोश चक्रवर्ती के साथ मारपीट कर उससे सात लाख 18 हजार 400 रुपये नकद व मोबाइल छीन लिया. इसके बाद सभी फरार हो गये. पीड़ित गणोश चक्रवर्ती ने घटना के बाद छिनतई का मामला जीआरपी थाना में दर्ज कराया.
इस बाबत पीड़ित गणोश ने बताया कि वह सुबह करीब 5:30 बजे डाउन फरक्का से उतर कर दरभंगा से अजय श्रवणी से गिट्टी का भाड़ा सात लाख 16 हजार रुपया लेकर अपना घर रिफ्यूजी कॉलोनी जा रहा था. यह पैसा उसे रेलवे में जमा कराना था. इसी क्रम में प्लेटफॉर्म संख्या दो के अंतिम छोड़ पर 4-5 नकाबपोश युवकों ने उसके ऊपर रड़ से हमला किया. मारपीट कर सारा पैसा छीन लिया. गिट्टी के भाड़ा की राशि के अलावा उसके पास उसका निजी भी 2400 रुपये था.
इसके पूर्व एक महिला से भी छिनतई उक्त युवकों ने की है. जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है.