अमित शाह ने शरीर का वजन घटाया, राजनीतिक वजन बढ़ाया: रामदेव

अहमदाबाद : ”अमित शाह ने योग करके अपने शरीर का वजन तो घटा लिया है लेकिन राजनीतिक वजन बढ़ा लिया है, जिससे कई लोगों को तनाव हो गया है.” यह राजनीतिक टिप्पणी योग गुरु रामदेव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की. इस मौके पर लगभग तीन लाख लोगों ने जीएमडीसी मैदान में एकसाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 2:27 PM

अहमदाबाद : ”अमित शाह ने योग करके अपने शरीर का वजन तो घटा लिया है लेकिन राजनीतिक वजन बढ़ा लिया है, जिससे कई लोगों को तनाव हो गया है.” यह राजनीतिक टिप्पणी योग गुरु रामदेव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की. इस मौके पर लगभग तीन लाख लोगों ने जीएमडीसी मैदान में एकसाथ योगाभ्यास किया.

दो आसनों के बीच रामदेव ने कहा, ”अमित भाई ने हाल के समय में काफी वजन कम किया है.वहीं दूसरी ओर उनका राजनीतिक वजन काफी बढ़ा है. इससे कई लोगों को तनाव हुआ होगा. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे लोग अपना तनाव कम करने के लिए योग करें.”

विरोध का अनोखा तरीका: योग दिवस पर एनएच-28 पर किसानों ने किया ‘शवासन’

IN PICS: बारिश में पीएम मोदी की योग साधना, बोले-‘नमक की तरह योग को बनाएं जीवन का हिस्सा’

Next Article

Exit mobile version