Mann Ki Baat का आज 100वां एपिसोड, बिल गेट्स ने की तारीफ, कहा- असल भारत की तस्वीर
Mann Ki Baat: बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से कराए एक स्टडी की रिपोर्ट के मुताबिक, मन की बात कार्यक्रम एक प्रेरणादायक मंच बना है, जो सतत विकास की प्राथमिकता वाले विषयों को प्रोत्साहित करता है. यह सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में भारत के प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण है.
Mann Ki Baat: दुनिया के टॉप टेन रईस में शुमार और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने मन की बात के 100वें एपिसोड पर पीएम मोदी को बधाई दी है. मन की बात के 100वें एपिसोड से पहले बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर बधाई दी. अपने ट्वीट में बिल गेट्स ने लिखा कि मन की बात ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े अन्य मुद्दों पर समुदाय के नेतृत्व वाली कार्रवाई को उत्प्रेरित किया है.
बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से कराए एक स्टडी की रिपोर्ट के मुताबिक, मन की बात कार्यक्रम एक प्रेरणादायक मंच बना है, जो सतत विकास की प्राथमिकता वाले विषयों को प्रोत्साहित करता है. यह सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में भारत के प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण है. बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा कराये गये अध्ययन मन की बात: ए डिकेड ऑफ रिफ्लेक्शन नाम से किए गए अध्ययन में कहा गया है कि 2014 में प्रसारण शुरू होने के बाद से यह सरकार के नागरिकों तक पहुंचने का अहम स्तंभ बन गया है. बता दें, इस अध्ययन का मकसद साल 2014 से 2023 के बीच प्रसारित मन की बात की 99 कड़ियों की मात्रात्मक व गुणात्मक विश्लेषण करना था.
सतत प्रगति में दिया योगदान: मन की बात- ए डिकेड ऑफ रिफ्लेक्शन की स्टडी में कहा गया है कि, मन की बात कोशिश ने वैश्विक और स्थानीय समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा की और जमीनी समाधानों का उत्सव मनाया. रिपोर्ट में कहा गया है कि आम नागरिकों की कोशिशों के उदाहरण पेश कर बदलाव और प्रगति की कहानियों को साझा कर मन की बात स्वयं प्रेरणादायक मंच में तब्दील हो गया है. यह सतत विकास को प्राथमिकता वाली उन थीम के जरिये प्रोत्साहित कर रहा है, जो भारत की सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने के केंद्र में हैं. बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की विविध भाषाई और क्षेत्रीय संस्कृतियों को भी एक साथ लाने का काम किया. दुनिया को देश की समृद्ध विरासत और इतिहास से अवगत कराने का भी प्रयास किया.
सुदर्शन पटनायक बनायी रेत की कलाकृति: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के आज 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं. इस खास मौके पर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर मन की बात के 100 एपिसोड का जश्न मनाने के लिए 100 रेडियो के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रेत की कलाकृति बनायी है. उन्होंने लगभग सात टन रेत का उपयोग करके आठ फुट ऊंची रेत की यह कलाकृति बनायी है. पटनायक ने इससे पहले अलग-अलग अवसरों पर भी मन की बात की कुछ मूर्तियां बनाई थीं.
तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था मन की बात: पीएम मोदी के खास मासिक कार्यक्रम मन की बात तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था, और यह हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है. कुल 30 मिनट के इस कार्यक्रम की आज यानी 30 अप्रैल को 100वीं कड़ी पूरी हो रही है. भारतीय समयानुसार सुबह यह 11 बजे और न्यूयॉर्क में शनिवार देर रात डेढ़ बजे प्रसारित होगी. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व घटना होगी.
भाषा इनपुट से साभार