जाधव मामले में सच्चार्इ छुपा नहीं सकता पाकिस्तान, इंटरनेशनल कोर्ट को कर रहा गुमराहः भारत

नयी दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान की ओर से जारी कुलभूषण जाधव के इकबालिया बयान वाले ताजा वीडियो को हास्यास्पद बताते हुए उसे गुरुवार को खारिज कर दिया है. उसने कहा कि इस मामले में गढ़े हुए तथ्य सच्चाई को नहीं बदल सकते. विदेश मंत्रालय ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत उम्मीद करता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 8:38 AM

नयी दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान की ओर से जारी कुलभूषण जाधव के इकबालिया बयान वाले ताजा वीडियो को हास्यास्पद बताते हुए उसे गुरुवार को खारिज कर दिया है. उसने कहा कि इस मामले में गढ़े हुए तथ्य सच्चाई को नहीं बदल सकते. विदेश मंत्रालय ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान दुष्प्रचार के जरिये मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) की कार्यवाही को प्रभावित करने से बचेगा.

इस खबर को भी पढ़ेंः जाधव मामला : आइसीजे ने भारत से 13 सितंबर तक, पाक से 13 दिसंबर तक दलीलें पूरी करने को कहा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बाग्ले ने कहा कि ये घटनाक्रम मनगढंत आरोपों पर जाधव के खिलाफ पारदर्शिता की कमी और कार्यवाहियों की हास्यास्पद प्रकृति को दर्शाते हैं. उनके कानूनी और दूतावास मदद पाने के अधिकारों का लगातार उल्लंघन किया गया और आईसीजे की कार्यवाही को पूर्वाग्रह से प्रभावित करने की कोशिश की गयी. वह पाकिस्तान द्वारा जारी किये गये जाधव के इकबालिया बयान वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
बाग्ले ने कहा कि गढ़े हुए तथ्य सच्चाई को बदल नहीं सकते और इस तथ्य को दरकिनार नहीं सकता कि भारत और जाधव के प्रति पाक अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का उल्लंघन कर रहा है. हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान जाधव की सजा पर रोक लगाने वाले आईसीजे के आदेश का पालन करेगा और दुष्प्रचार के जरिये आईसीजे की कार्यवाही को प्रभावित करने की कोशिश से बचेगा. पाकिस्तानी सेना ने जाधव के इकबालिया बयान वाला दूसरा वीडियो जारी किया है, जिसमें जाधव को कथित तौर पर आतंकवाद और जासूसी के अपने कार्यों को स्वीकार करते हुए देखा जा सकता है.
बाग्ले ने कहा कि पाकिस्तान ने सैन्य अदालत में जाधव द्वारा की गई कथित अपील के बारे में आईसीजे में खुलासा तक नहीं किया. उन्होंने कहा कि जाधव द्वारा कथित दया याचिका का विवरण और परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं और यहां कि इनके अस्तित्व के तथ्य भी संदिग्ध, छिपे हुए है. जाधव के खिलाफ कार्यवाही में पारदर्शिता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version