धार्मिक सद्भावना फैलाने वाला VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल
नयी दिल्ली : देशभर में धर्मिक उन्माद भड़काने के लिए कई कंटेट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किये जाते हैं, इस बीच ईद के मौके पर जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक की ओर से धार्मिक सदभावना पर बनाया गया यह विज्ञापन काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडिया वायरल हो […]
नयी दिल्ली : देशभर में धर्मिक उन्माद भड़काने के लिए कई कंटेट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किये जाते हैं, इस बीच ईद के मौके पर जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक की ओर से धार्मिक सदभावना पर बनाया गया यह विज्ञापन काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडिया वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को ईद की शुभकामना देने के लिए स्कूल की ओर से बनवाया गया है. इसमें एक ब्राह्मण (हिंदू) हाथ में माला लिये चले जा रहे है. दूसरी ओर से एक मौलवी (मुसलमान) चले आ रहे हैं. सड़क के एक कोने पर दोनों की टक्कर हो जाती है. उसके बाद मौलवी की टोपी गिर जाती है. वहीं ब्राह्मण के हाथ से उसकी माला छूटकर गिर जाती है.
थोड़ी देर बाद दोनों उठते हैं और ब्राह्मण मौलवी को टोपी पहनाता है और मौलवी ब्राह्मण को माला लौटाता है. उसके बाद ईद मुबारक का मैसेज आता है.