अभियान गान ‘‘सौगंध’’ को मोदी ने भी दिया स्वर
नयी दिल्ली : भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के ‘चुनाव अभियान गान’ ‘‘सौगंध’’ को आज जारी किया जिसे प्रख्यात गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है. इस गान की पहली पंक्ति ‘‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा’’ खुद नरेन्द्र मोदी की आवाज में है. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने पार्टी मुख्यालय […]
नयी दिल्ली : भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के ‘चुनाव अभियान गान’ ‘‘सौगंध’’ को आज जारी किया जिसे प्रख्यात गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है. इस गान की पहली पंक्ति ‘‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा’’ खुद नरेन्द्र मोदी की आवाज में है. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने पार्टी मुख्यालय में इसे जारी करते हुए कहा कि भाजपा का यह गान हमारे सपनों के भारत के निर्माण करने की हमारी सौगंध का प्रतीक है.
लोकसभा चुनावों को भाजपा की ओर से मोदी केन्द्रित बना दिए जाने को सही बताते हुए उन्होंने कहा कि जब पार्टी की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार औपचारिक रुप से घोषित किया जा चुका है तो ऐसा किया जाना स्वाभाविक है. भाजपा के इस चुनाव अभियान गान को संगीत आदेश श्रीवास्तव ने और स्वर विख्यात गायक सुखविंदर ने दिया है. पहली पंक्ति मोदी के स्वर से शुरु होकर शेष गीत सुखविंदर ने गाया है. ‘‘सौगंध’’ नामक इस गान में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के इस प्रण को शामिल किया गया है कि चाहे जो अडचनें आएं, वह भारत को विश्व में गौरवपूर्ण स्थान दिलाएंगे.
सौगंध नामक इस सीडी को रेडियो, टेलिविजन और मीडिया के अन्य माध्यमों के जरिए प्रसारित किया जाएगा. भाजपा की चुनावी रैलियों और सार्वजनिक सभाओं में भी इसका इस्तेमाल होगा. कल राष्ट्रीय राजधानी में हो रही मोदी की पहली ‘भारत विजय रैली’ में इसे बजाया जाएगा. मोदी देश भर में चुनाव तक ऐसी 185 ‘भारत विजय’ रैलियों करेंगे.