राजनाथ ने कहा,जसवंत को टिकट नहीं देना ‘राजनीतिक मजबूरी’
नयी दिल्ली: जसवंत सिंह को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं देने को ‘‘राजनीतिक मजबूरी’’ बताते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज की इस बात से आज इंकार किया कि इस मामले पर निर्णय पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति में नहीं किया गया. सिंह ने ‘टाइम्स नाउ’ को दिए इंटरव्यू में […]
नयी दिल्ली: जसवंत सिंह को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं देने को ‘‘राजनीतिक मजबूरी’’ बताते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज की इस बात से आज इंकार किया कि इस मामले पर निर्णय पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति में नहीं किया गया. सिंह ने ‘टाइम्स नाउ’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘राजनीतिक मजबूरियों के चलते हम इच्छा के बावजूद उन्हें (जसवंत सिंह) टिकट नहीं दे सके. मुझे भी इस बात का दुख है.’’
उन्होंने हालांकि, कहा कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी लोकसभा सीटों के बारे में चर्चा हुई जिसमें बाडमेर सीट शामिल है जहां से जसवंत सिंह ने चुनाव लडने की इच्छा जताई थी. सुषमा ने जसवंत सिंह को बाडमेरे से टिकट नहीं दिए जाने पर दुख जताते हुए कहा था कि ऐसा करने का कुछ कारण होगा, क्योंकि यह निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति में नहीं किया गया.
निर्णय बाद में किया गया. लेकिन मुझे व्यक्तिगत रुप से इससे दुख हुआ है. पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर जसवंत अब निर्दलीय के रुप में वहां से चुनाव लड रहे हैं. उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को आज आडे हाथ लेते हुए बाडमेर में कहा कि ‘‘व्यक्ति पूजा’’ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है और इससे पार्टी को भी नुकसान होगा. जसवंत ने कहा कि वह पार्टी नहीं छोडेंगे और बाकी निर्णय पार्टी को करना है.