14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन देशों की यात्रा पर निकले पीएम मोदी, व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ भोज करने वाले पहले वैश्विक नेता होंगे

नयी दिल्ली/वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी तीन देशों पुर्तगाल, नीदरलैंड और अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर शनिवार सुबह रवाना हो गये हैं. आज पीएम मोदी पुर्तगाल में रहेंगे और प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह 25 और 26 जून को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की […]

नयी दिल्ली/वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी तीन देशों पुर्तगाल, नीदरलैंड और अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर शनिवार सुबह रवाना हो गये हैं. आज पीएम मोदी पुर्तगाल में रहेंगे और प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह 25 और 26 जून को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारी कर रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में सोमवार को उनके लिए रात्रिभोज आयोजित करेंगे जो इस प्रशासन में अपनी तरह की पहली मेजबानी है.

एनएसजी पर ट्रंप से पुख्ता वादा चाहते हैं पीएम मोदी, दो और देशों से समर्थन की उम्मीद

एक वशिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने मोदी के आगमन की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा ‘ ‘व्हाइट हाउस को इसे विशेष यात्रा बनाने में बहुत रुचि है. हम सचमुच शानदार स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. और तो और, दोनों :नेता: साथ में व्हाइट हाउस में रात्रिभोज करेंगे. ‘ ‘ उन्होंने कहा कि इस प्रशासन के तहत व्हाइट हाउस में यह एक विदेशी गणमान्य के लिए पहला रात्रिभोज भोज होगा. इसलिए हम समझते हैं कि यह बहुत अहम है.

डोनाल्ड ट्रंप से ज्यादा पावरफुल हैं नरेंद्र मोदी, जानिये, भारत के पीएम के बारे में क्या सोचते हैं विदेशी

मोदी आज रात तीन दिन की यात्रा पर यूएस कैपिटोल पहुंचेंगे जिस दौरान वह व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ बैठक करेंगे. सोमवार की दोपहर से दोनो नेता विभिन्न बैठकों में साथ वक्त बिताएंगे जिसमें दोनों के बीच सीधी बातचीत, शिष्टमंडल के स्तर की वार्ता, स्वागत शामिल है जो रात्रिभोज के साथ खत्म होगा.

पीएम मोदी की राह पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रेडियो पर अंग्रेजी में कही मन की बात

अधिकारी ने कहा कि वे सीधी बातचीत से शुरुआत करेंगे। फिर वह सीधी बातचीत से दिपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे, जो करीब एक घंटे तक चलेगी. फिर दोनों प्रेस में बयान जारी करेंगे. अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह संवाददाता सम्मेलन नहीं होगा. उन्होंने बताया ‘ ‘प्रेस को बयान देने के बाद वह दोनों स्वागत समारोह में जाएंगे. इसके बाद रात्रिभोज होगा. इस तरह यह लंबी बातचीत होगी, दोनों नेताओं को एक दूसरे को जानने के लिए और उन अहम मुद्दों पर संवाद के लिए समय लगेगा जिनका सामना दोनों देश कर रहे हैं. ‘ ‘

मोदी-ट्रंप मुलाकात दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण

बैठकों के दौरान अमेरिकी पक्ष का प्रतिनिधित्व उप राष्ट्रपति माइक पेन्स, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एच आर मैक्मास्टर, विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन, रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस, वाणिज्य मंत्री विल्बर रोज और वित्त मंत्री स्टीवेन न्यूशिन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें