भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने संपत्ति की कीमत कम बताई:योगेंद्र यादव

नयी दिल्ली : गुडगांव लोकसभा सीट से किस्मत आजमा रहे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने आज भाजपा और कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामों में संपत्ति की कीमत कम बताई है. यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 5:29 PM

नयी दिल्ली : गुडगांव लोकसभा सीट से किस्मत आजमा रहे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने आज भाजपा और कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामों में संपत्ति की कीमत कम बताई है. यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह ने अपनी अचल संपत्ति की कीमत 14.1 करोड रुपये बताई है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 300 करोड रुपये से ज्यादा है.

यादव ने कहा, ‘‘रेवाडी जिले की रामपुर तहसील में 41 करोड रुपये की एक संपत्ति है और गुडगांव में 2.78 एकड जमीन है जो सिंह ने यूनिटेक और क्रिश डवलपर्स को दे दी है लेकिन उसे खेती की जमीन के तौर पर दिखाया गया है.’’ उन्होंने दावा किया कि सर्किल दरों के अनुसार 41 एकड जमीन की कीमत 198 करोड रुपये है और गुडगांव की संपत्ति का मूल्य 59.93 करोड रुपये है लेकिन इनकी कीमत क्रमश: 8.27 करोड रुपये और 1.39 करोड रुपये बताई गयी है.

योगेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार राव धर्मपाल ने अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है. यादव ने कहा, ‘‘उन्होंने 6.5 करोड रुपये की अचल संपत्ति की घोषणा की है. अगर आप यह किसी से कहते हैं तो वह आप पर हंसेगा. उन्हें गुडगांव में बडे डवलपर के तौर पर जाना जाता है.’’उन्होंने कहा कि आप पार्टी इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराएगी और उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग करेगी.

Next Article

Exit mobile version