”आप” ने उम्मीदवारों की 11वीं सूची जारी की
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिहाज से आज चार राज्यों के लिए अपने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की. पार्टी ने आज जारी 11वीं सूची में राजस्थान की छह, महाराष्ट्र और पंजाब की दो-दो तथा बिहार की एक सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की.पार्टी अब तक कुल 350 उम्मीदवारों […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिहाज से आज चार राज्यों के लिए अपने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की. पार्टी ने आज जारी 11वीं सूची में राजस्थान की छह, महाराष्ट्र और पंजाब की दो-दो तथा बिहार की एक सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की.पार्टी अब तक कुल 350 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. आप ने अमृतसर से डॉ दलजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है जहां उनका मुकाबला भाजपा के अरण जेटली तथा कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह से होगा. अजमेर सीट से आम आदमी पार्टी ने अजय सोमानी को मैदान में उतारा है.
बिहार के आरा में डॉ सुरेंद्र कुमार भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व गृह सचिव आर के सिंह को चुनौती देंगे. राजस्थान की झालावाड-बारन सीट से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह के मुकाबले के लिए पार्टी ने एन एस डांगावास को चुना है. राजस्थान की जालौर सीट पर पूर्व गृह मंत्री और सपा के उम्मीदवार बूटा सिंह से मुकाबला करने के लिए आप पार्टी ने राजेश अरोडा पर भरोसा जताया है.