नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी लोकसभा चुनाव नहीं लडेगे और उनकी लुधियाना सीट से कांग्रेस ने रवनीत सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाने की आज घोषणा की. बिट्टू अभी आनंदपुर साहिब से पार्टी सांसद हैं. पार्टी की इस घोषणा से तिवारी की उम्मीदवारी को लेकर कई दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया. तिवारी के बारे में खबर थी कि वह अस्वस्थ हैं और समझा जाता है कि वह इस आधार पर लुधियाना सीट से चुनाव लडने को लेकर अनिच्छुक जता चुके थे.
ऐसी अटकलें थी कि तिवारी लुधियाना की बजाय चंडीगढ से चुनाव लडना चाहते थे. जहां से पवन कुमार बंसल सांसद हैं. हालांकि पार्टी ने बंसल को फिर से चंडीगढ से मैदान में उतारा है. आनंदपुर साहिब से पार्टी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू अपनी सीट से चुनाव लडने को लेकर इच्छुक नहीं थे. वहां से पार्टी ने अंबिका सोनी को उम्मीदवार बनाया है. जालंधर के सांसद मोहिंदर सिंह कायपी होसियारपुर से पार्टी उम्मीदवार होंगे जबकि संतोष कुमार चौधरी जालंधर से किस्मत आजमायेंगी.